इटावा: मोहब्बत में आड़े आई दोनों की 'जाति', फांसी लगाकर प्रेमी युगल ने दी जान
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त (Suicide) कर ली. पता चला है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग थे. इस बात को लेकर गांव में दुख माहौल बना हुआ है. घटना बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़िया गुलाब सिंह गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
इटावा के एसएसपी डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मुख्यालय से फोरेंसिक टीम के अलावा एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद को मौके पर भेजा गया है. जो मौके पर जांच करने मे जुटे हुए है. आज सुबह दोनों के सब पेड़ से टंगे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया बता दें कि बढ़िया गुलाब सिंह गांव निवासी (18) साल की शिवानी और (22) साल के पाताल प्रसाद का शव पेड़ से टंगा हुआ मिला है. दोनों के शवों के पेड़ से टंगे
हुए मिलने के बाद गांव के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी है. गांव वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इटावा के एसएसपी डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मुख्यालय से फोरेंसिक टीम के अलावा एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद को मौके पर भेजा गया है. जो मौके पर जांच करने मे जुटे हुए है. आज सुबह दोनों के सब पेड़ से टंगे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया बता दें कि बढ़िया गुलाब सिंह गांव निवासी (18) साल की शिवानी और (22) साल के पाताल प्रसाद का शव पेड़ से टंगा हुआ मिला है. दोनों के शवों के पेड़ से टंगे
हुए मिलने के बाद गांव के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी है. गांव वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लेकिन दोनों प्रेमी युगल लोगों के सामने आकर अपने प्रेम का इजहार करने की स्थिति में नहीं रहे. इसलिए दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल दोनों परिवार के सदस्य मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. मौत को गले लगाने वाले दोनों अलग- अलग जाति से ताल्लुक रखते है. बताया जा रहा है कि लड़की ठाकुर जाति और युवक पिछड़ी जाति का था.
0 Comments