शराब के नशे में Ex-Partner की नई Girlfriend के घर पहुंची महिला ने मचाया बवाल, फिर हुआ कुछ ऐसा
लंदन: अपने एक्स पार्टनर (Former Partner) के प्रेम संबंधों से एक महिला इस कदर नाराज हुई कि शराब पीकर हंगामा खड़ा कर डाला. महिला ने अपने पूर्व पार्टनर की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की कार को भी कई बार टक्कर मारी. ब्रिटेन निवासी इस महिला की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ये बात अलग है कि आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.
‘एक साथ होने की खबर ने किया बेचैन’
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, Standish, Wigan की रहने वालीं अमांडा मैकविनी (Amanda McVinnie) अपने पूर्व पार्टनर मार्क एशक्रॉफ्ट (Mark Ashcroft) के रिश्ते को लेकर काफी नाराज थीं. जैसे ही उन्हें पता चला कि एशक्रॉफ्ट अपनी गर्लफ्रेंड सारा हाइनेस (Sarah Hynes) के घर गया है, तो उनसे रहा नहीं गया. अमांडा ने पहले जमकर शराब पी और फिर सीधे हाइनेस के घर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.
Ex-Partner पर बोला हमला
अमांडा मैकविनी ने वहां पहुंचते ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मार्क एशक्रॉफ्ट बाहर आया तो दोनों में तीखी बहस हुई. इसके बाद मैकविनी ने अपनी कार से पार्किंग में खड़ी सारा हाइनेस की कार को कई बार टक्कर मारी. हाइनेस का यहां तक कहना है कि गुस्से में पागल अमांडा ने अपने पूर्व पार्टनर पर हमला भी बोला, जिसके चलते उसकी नाक से खून निकल आया.
पूरी तरह से Damage हो गई Car
अमांडा की यह हरकत पड़ोस में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की सुनवाई के दौरान Bolton Crown Court में मार्क एशक्रॉफ्ट के वकील ने अदालत को बताया कि मार्क ने शराब के नशे में धुत अमांडा को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. जब चिल्लाने की आवाज सुनकर सारा हाइनेस बाहर आई, तो अमांडा ने उसके साथ भी बदतमीजी की. इतना ही नहीं उसने हाइनेस की कार में इतनी बार टक्कर मारी कि वो पूरी तरह से डैमेज हो गई.

0 Comments