प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

 

 प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार





गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में रिश्तेदारी में आये युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) किये जाने की सनसनीखेज वारदात मंगलवार को सामने आयी है. बताया जा रहा है कि आशनाई की वजह से युवती के परिजनों ने ही युवक की जमकर पिटाई कर दी है. जिससे गंभीर चोट आने से युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एक हमलवार को गिरफ्तार किया है. जबकि चार आरोपी फरार है.

मामला रामगढ़ताल थाना के गायघाट इलाके का है. जहां झंगहा थाना क्षेत्र के जीतपुर के लौहर निषाद की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि लौहर उत्तराखंड में मजदूरी करता था और करीब दो महीने पहले वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने गोरखपुर आया था. वहीं रामगढ़ताल इलाके के गायघाट बुजुर्ग के पास निषाद टोला में उसकी बुआ का घर है. पुलिस की शुरूआती तफ्तीस में पता चला है कि गायघाट बुजुर्ग की युवती से लौहर का प्रेम संबंध कायम हो गया था. जिसके बाद से लौहर फोन पर बातचीत भी किया करता था. इतना ही नहीं युवती से मिलने की खातिर बहाने से वह अपने रिश्तेदार के घर भी आता था.

UP News: सप्ताह में एक दिन अधिकारी सुनेंगे कर्मचारियों की समस्या, सीएम योगी ने दिए निर्देश



आज युवती के घर के पास से लौहर निषाद अधमरी हालत में सड़क पर पड़ मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लौहर को अस्पताल ले गये हैं. जहां उसकी मौत हो गयी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. जिसमें एक आरोपी के हिरासत में लिया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया है कि स्थानीय पुलिस को घर में चोर पकड़े जाने की सूचना मिली थी. जबकि छानबीन में मामला आशनाई की वजह से पिटाई किये जाने की बात सामने आई है. एसएसपी ने कहा है कि पिटाई से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पूरे प्रकरण की तफ्तीश के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी.

Post a Comment

0 Comments