'दाढ़ी कटवाओ तभी करूंगी शादी', इस बात पर अड़ गई मंगेतर; लड़का परेशान
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने शादी से पहले अपने मंगेतर के सामने एक अनोखी शर्त रख दी. लड़की ने कहा कि अगर तुम अपनी दाढ़ी नहीं कटवाओगे तो मैं तुमसे शादी नहीं (Fiance Demands Man To Call Off Beard For Wedding) करूंगी. इस बात से लड़का बहुत परेशान है क्योंकि उसे दाढ़ी के साथ अपना लुक बहुत पसंद है.
द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपना नाम शेयर किए बिना एक ब्लागिंग वेबसाइट पर अपने और मंगेतर के बीच हुई इस बात को शेयर कर दिया. लड़की ने यूजर्स से मंगेतर से उसकी इस मांग पर सुझाव भी मांगे.
लॉकडाउन के दौरान लड़के ने बढ़ा ली दाढ़ी
लड़की ने बताया कि वह और उसका मंगेतर पिछले 3 साल से साथ में हैं. वो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. उसके मंगेतर ने लॉकडाउन के दौरान दाढ़ी बढ़ा ली थी. तब उसने कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब जब वह उससे दाढ़ी हटाने के लिए कह रही है तो मंगेतर मान नहीं रहा है.
मंगेतर की इस बात से नाराज हो गया लड़का
उसने कहा कि दाढ़ी को लेकर बात इतनी बढ़ गई है कि मंगेतर ने उससे अब तक बात नहीं की है. लड़का दाढ़ी हटाने के अलावा अपनी मंगेतर की इस बात से भी नाराज है क्योंकि उसने दोनों के बीच हुई बहस की बातों को सोशल मीडिया पर लिख दिया और यूजर्स से इस पर उनकी राय मांगी.
लड़की ने कहा मंगेतर पर है मेरा हक
लड़की ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे मंगेतर को इस बात पर नाराज नहीं होना चाहिए. मैं उसकी पत्नी बनने जा रही हूं. मैं बस उसे अच्छा दिखने के लिए कह रही हूं. मेरा इतना हक तो उस पर बनता ही है.
उसने बताया कि मुझे अपने मंगेतर की दाढ़ी से कोई खास परेशानी नहीं है. कभी-कभी वह दाढ़ी के साथ अच्छा भी लगता है. मैंने केवल शादी वाले दिन के लिए उसे शेव करने के लिए कहा है. लेकिन वह बुरा मान गया है. मुझे लगता है कि शादी की फोटो दाढ़ी में अच्छी नहीं लगेगी. हर कोई अपनी शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिखना चाहता है.
1 Comments
Best 10 Casinos in Las Vegas, NV - Mapyro
ReplyDeleteWhat's 충청북도 출장샵 Vegas, Nevada, USA? Mapyro 춘천 출장마사지 provides detailed reviews of all the casinos located in Las Vegas. Find the best casinos in Vegas, 구리 출장안마 NV, 충주 출장마사지 United States of 태백 출장마사지 America.