क्या Girlfriend के साथ पहली Date पर लड़के को ही बिल चुकाना चाहिए? जानिए एक्सपर्ट की अहम राय
नई दिल्ली: किसी के भी लिए उसकी पहली डेट बहुत ही मुश्किल होती है. हर शख्स के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि क्या करें और क्या न करें? कहीं उससे कोई ऐसी चीज न हो जाए कि गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए. गर्लफ्रेंड के साथ पहली डेट के बारे में एक्सपर्ट की खास राय है. इन चीजों को अपना कर आप अपनी फर्स्ट डेट को खुशनुमा बना सकते हैं.
फर्स्ट डेट के लिए क्या है एक्सपर्ट की राय?
फर्स्ट डेट से जुड़ा एक अहम सवाल है कि क्या पहली डेट पर लड़के को बिल चुकाना चाहिए? यह सवाल आसान नहीं है. इस पर डेटिंग एक्सपर्ट नेली का कहना है कि फर्स्ट डेट पर लड़के को ही बिल चुकाना चाहिए. नेली ने इस सवाल पर एक वीडियो बनाया और टिकटॉक पर अपलोड कर दिया, जिसे 93 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
गर्लफ्रेंड के दिल में उतरने का पहला कदम
बिल न चुकाने पर खराब हो सकता है फर्स्ट इंप्रेशन
बता दें कि टिकटॉक पर डेटिंग एक्सपर्ट नेली के 6 लाख 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नेली का कहना है कि अगर आप पहली डेट पर बिल नहीं चुकाते हैं तो लड़की समझेगी कि आप डेट का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. अगली बार आपके बुलाने पर हो सकता है कि वह नहीं आए.
1 Comments
Even in free slots for enjoyable, you'll be able to|you possibly can} manage 온라인카지노 your bankroll to see how good the sport is long-term. If the slot has a stop-win or stop-loss limit, use it to see how frequently you win or lose. The prize trail is a second-screen bonus triggered by hitting three or more scatters. You must then work your way alongside a street or trail, picking up cash, multipliers, and free spins. – permits players to reset their score as many instances as they need until they're pleased with the outcome.
ReplyDelete