अपनी Mother-in-Law के लिए Boyfriend चाहती है ये महिला, दो दिन साथ गुजारने वाले को मिलेंगे 72 हजार रुपये

 

अपनी Mother-in-Law के लिए Boyfriend चाहती है ये महिला, दो दिन साथ गुजारने वाले को मिलेंगे 72 हजार रुपये






न्यूयॉर्क: अमेरिका (America)  में रहने वाली एक महिला ने किराये पर बॉयफ्रेंड (Boyfriend on Rent) के लिए विज्ञापन दिया है. दिलचस्प बात यह है कि बॉयफ्रेंड उसके लिए नहीं बल्कि उसकी सास (Mother in Law) के लिए चाहिए. सोशल मीडिया साइट रेडिट पर यह विज्ञापन वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. विज्ञापन में महिला ने लिखा है कि उसे अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए, वो भी केवल 2 दिनों के लिए.

Marriage में होना होगा शरीक

वायरल विज्ञापन में महिला (Woman) ने लिखा है कि उसे अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड चाहिये और महज दो दिनों तक नकली बॉयफ्रेंड बनाने वाले को 72 हजार रुपये का भुगतान भी क्या जाएगा. न्यूयॉर्क की हडसन वैली में रहने वाली इस महिला के विज्ञापन में कहा गया है, ‘मुझे अपनी 51 वर्षीय सास के लिए एक साथी की जरूरत है, जो उनके साथ शादी और डिनर में शामिल हो सके. दो दिन तक उसे सास के साथ रहना होगा, जिसके लिए उसे एक हजार डॉलर (करीब 72 हजार रुपये) मिलेंगे’.


Couple की तरह आना होगा पेश

दरअसल इस महिला को एक शादी समारोह में शामिल होना है, जिसके लिए वह अपनी सास को भी साथ में ले जाना चाहती है. वह चाहती है कि इस वेडिंग पार्टी में सास भी सुंदर कपड़ों में एक कपल की तरह नजर आए. क्रेगलिस्ट पर दिए गए विज्ञापन में लिखा गया है कि सास सफेद रंग के कपड़े पहनेंगी. किराये के बॉयफ्रेंड को उनके साथ एक कपल की तरह दिखने का नाटक करना होगा. 

Boyfriend की उम्र का भी जिक्र

विज्ञापन में किराये का बॉयफ्रेंड बनने के लिए उम्र का भी जिक्र है. महिला का कहना है कि उसे ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच की हो. वो अच्छा डांसर हो और बात करने में भी अच्छा हो. रेडिट पर विज्ञापन वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक महिला ने कमेंट में लिखा कि जब मैंने इसे पढ़ा, तो मैंने तुरंत अपने पति के बारे में सोचा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह मुश्किल है, लेकिन कभी-कभी यह ठीक है. बहुत ही उचित सौदा है, भोजन और यात्रा का भुगतान अलग से मिल रहा है, इससे ज्यादा और कुछ क्या हो सकता है’?


Post a Comment

1 Comments

  1. The incontrovertible fact that|proven high precision machining fact that} CNC machining can present the accuracy and precision required by even essentially the most demanding of duties. Stainless metal is used in the CNC machining of engine valves, ball bearings, and different high-wear applications outcome of|as a end result of} it’s nearly impervious to corrosion. It is also be|can be} the fabric of selection for surgical instruments and kitchen equipment that should be resistant to heat and chemical substances. This is a hugely necessary a part of} the design course of as it allows the designers to test and set tolerances earlier than the piece is machined.

    ReplyDelete